Advertisement
Advertisement

Virender Mohan Vats

Updated Mar 10, 2025
Loading...one moment please loading spinner
Virender Mohan Vats
A photo of Virender Mohan Vats
Date & Place: Not specified or unknown.
Comments
Leave a comment
The simple act of leaving a comment shows you care.
गायत्री मन्त्र द्वारा प्राण-वायु का संचार
जिस प्रकार नाग के मस्तिष्क में मणि स्थित रहती है, उसी प्रकार मानव-मस्तिष्क के ललाट में भी विभूतियों से ओत-प्रोत मणि स्थित है । यह मणि प्राण-वायु के विशेष सञ्चार के प्रभाव से समस्त विभूतियों की किरणों से जगमगा उठती है ।
गायत्री मन्त्र के साथ उसके प्रत्येक अक्षर के आधार पर निर्धारित देवियों के नामों का पाठ करने से सम्बन्धित नाड़ियों में प्राण-शक्ति का स्पन्दन प्रारम्भ हो जाता है, जिससे शरीरस्थ समस्त चक्रों की पँखुड़ियाँ प्रस्फुटित होती है । इसके साथ ही शरीर में प्राण-वायु का विशेष सञ्चार होने लगता है ।
प्रातः-काल, ठीक सूर्योदय के समय गायत्री-मन्त्र का जप करें । साथ ही चालीस नाड़ियों के नामों का पाठ करें । श्रद्धा और विश्वास के साथ ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप स्वयं अनुभव करेंगे कि आपके ललाट के भीतर स्थित मणि जगमगा उठी हैं । इससे आपके जीवन में नई स्फूर्ति और नई आशाओं का सञ्चार होगा । तब राजसी और तामसिक वृत्तियाँ शान्त होंगी ।
गायत्री मन्त्र का तीन बार उच्चारण करें -
“ॐ भूर्भुवः स्वः तत्-सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।।”
ॐ - त्रिशक्त्यात्मक पर-ब्रह्म एवं परा-प्रकृति, भूः - पृथ्वी-लोक, भुवः - अन्तरिक्ष-लोक, स्वः – स्वर्ग-लोक, तत् – उस, सवितुः – सूर्य का, वरेण्यम् - श्रेष्ठ, भर्गः - तेज, देवस्य - देव का, धीमहि– हम ध्यान करते हैं, धियः - बुद्धियों (मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार) को, यः – जो, नः – हमारी,प्रचोदयात् - प्रेरित करे (कल्याण के मार्ग पर) ।
उक्त गायत्री मन्त्र के ४० अक्षर और उनसे उद्भूत गायत्री-परक नाड़ियों के नामों के पाठ के लिए निम्न स्तोत्र का पाठ करें -
1 तत्त्वज्ञा ज्ञान-दात्री च, 2 तत्त्व-ज्ञान-प्रबोधिनी ।
शास्त्रे ख्याता सदा वन्द्या, 3 सर्व-शास्त्रार्थ-वादिनी ।।
विबुधेषे च विज्ञेया, 4 विबुधार्थ-स्वरुपिणी ।
सर्वज्ञा सर्वदा देवी 5 तुर्या-मार्ग-प्रदर्शिनी ।।
सनातना 6 रमा दिव्या, 7 वयोवस्था-विवर्जिता ।
रेवायाः रम्य-तीर्थे च, 8 रेवा-तीर-निवासिनी ।।
आगमैक-सदा रुपा, 9 निखिलागम-वेदिनी ।
10 यमुना 11 मोक्षदा रम्या, 12 भक्ताभीष्ट-प्रदायिनी ।।
भक्ताभीष्ट-प्रदा 13 रम्या, 14 गोवर्धन-विवर्धिनी ।
शान्ति-प्रिया च विघ्नेशी, 15 देशोपद्रव-नाशिनी ।।
वर-दात्री सर्वदा सा, 16 वक्र-तुण्ड-वर-प्रदा ।
17 स्यन्द-रुपा 18 योग-गम्या, ज्ञान-विज्ञान-सौख्यदा ।।
19 धीर-वन्द्या वन्दिता च, 20 महा-वैरि-विनाशिनी ।
समग्रेषु च कार्येषु 21 हित-कर्म-फल-प्रदा ।।
22 धिषणा 23 योधिनी सान्या, 24 योग-क्षेम-विहारिणी ।
25 नव-सिद्धि-समाराध्या, 26 प्रभवा 27 रोग-शमनी ।।
28 चोरघ्नी चोर-हन्त्री च, 29 दक्षिणामूर्ति-रुपिणी ।
वन्द्या च वेद-माता सा, 30 यात्रा-पाप-विवर्जिता ।।
स्तोतव्या छन्दसां माता, 31 तुरीय-पथ-गामिनी ।
32 पर-ब्रह्मात्मिका ब्राह्मी 33 रागेशी, 34 रमणी-प्रिया ।।
35 जगत्-प्रिया, 36 सेव्यमाना परमा 37 सागराम्बरा ।
38 वेदाक्षर-परीतांगी, 39 दोहिनी 40 माधवी ।।
Share this photo:

People tagged in this photo

Virender Mohan Vats
Virender Mohan Vats was born on May 1, 1957. Family, friend, or fan, this family history biography is for you to remember Virender Mohan Vats.
Age in photo:
Advertisement

Topic related photos

Vats
Last name
1 person1 photo
Advertisement

Followers

V M Vats
Loksabha 2014 VIRENDER MOHAN VATS WEST DELHI (NATIONAL CAPITAL TERRITORY OF DELHI) Party:IND S/o|D/o|W/o: Late Shri Prem Chand Sharma A
Advertisement
Back to Top